राजगढ़ः कालीसिंध नदी में तैरता मिला युवक का शव, जांच शुरु
राजगढ़,4 अक्टूबर (हि.स.)। लीमाचैहान थाना क्षेत्र के ग्राम कालापीपल स्थित कालीसिंध नदी में 19 वर्षीय युवक का तैरता हुआ शव मिला। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम कालापीपल स्थित कालीसिंध नदी में 19 वर्षीय ईश्वर पुत्र मांगीलाल मालवीय का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है युवक दो दिन पहले अपने गांव से मामा के घर ग्राम कालापीपल पहुंचा था, जो नहाने के दौरान पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।