मप्र: युवा कांग्रेस 13 फरवरी को करेगी विधानसभा घेराव, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास होंगे शामिल
भोपाल, 9 फ़रवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी आसमान को छू चुकी है और सरकार है कि सेवानिवृति की उम्र को 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर रही है। सरकार ने अपने चुनावी लाभ के लिए पहले तो अतिरिक्त आर्थिक बोझ प्रदेश पर बढ़ाया है और जब प्रदेश में आर्थिक संकट गहरा रहा है तो बेरोजगारों के हितों का दमन करते हुए सेवानिवृति की उम्र को बढ़ाकर युवाओं के साथ छल कर रही है।
विक्रांत भूरिया ने कहा कि प्रदेश की सत्ता में बैठी भाजपा ने चुनाव से पहले अतिथि शिक्षक और अतिथि विद्वानों से उनके नियमितीकरण को लेकर वादा किया था और अब उस दिशा में किसी प्रकार से बढ़ती हुई दिखाई नहीं दे रही, एससी, एसटी और ओबीसी के विद्यार्थियों को 2 वर्षों से छात्रवृति नहीं मिली है और सरकार इस को लेकर बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है । प्रदेश की सरकार द्वारा पिछले 5 वर्षों में जो भी वेकैंसी निकाली गयीं उन सभी में या तो घोटाला सामने आया है या फिर उनका परिणाम ही जारी नहीं किया गया। सब-इंस्पेक्टर की भर्ती आखिरी बार 2017 मे निकाली गई थी जिसके बाद गत 7 वर्षों में इसको लेकर सरकार ने कोई योजना नहीं बनाई । जो युवा सब-इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे थे वह इंतेजार में ही आयु सीमा से बाहर हो गए हैं लेकिन सरकार ने ना तो उनको कोई आयु सीमा में छूट की बात कही और ना ही कोई आश्वासन दिया।
विक्रांत भूरिया ने कहा कि सरकार ने प्रदेश की जनता को पूरी तरह छला है। प्रदेश के युवाओं के हितों को देखते हुए युवा कांग्रेस 13 फरवरी को अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी जिसमे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य सभी शीर्ष नेता शामिल रहेंगे। प्रदेश भर के युवाओं से बड़ी संख्या में इस घेराव में जुड़ने का आह्वाहन किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।