मप्र: युवा कांग्रेस ने यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम का किया आगाज
भोपाल, 16 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को युवा कांग्रेस के द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे यंग इंडिया के बोल सीजन- 4 कार्यक्रम के विषय पर चर्चा हुई। यंग इंडिया के बोल के प्रदेश प्रभारी रोशन साल्वे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हम यंग इंडिया बोल कार्यक्रम के माध्यम से नए युवाओं को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।
मप्र युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के माध्यम से गैर राजनीतिक पुष्ट भूमि से आने वाले युवाओं को राजनीति में उपयुक्त प्लेटफॉम उपलब्ध करा रही हैं कांग्रेस हमारे नेता राहुल गांधी जी की मंशा अनुसार अधिक से अधिक स्थान कांग्रेस पार्टी द्वारा दिया जा रहा है। 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम के जरिए भारतीय युवा कांग्रेस युवाओं से प्रवक्ता के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन मंगवाता है। इसके बाद भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, व अंकों के आधार पर विजेताओं का चयन कर जिला संभागीय एवं प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी जाती हैं इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश में 20 जनवरी से की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।