अनूपपुर: कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, फूका पुतला दहन
अनूपपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई से हुई मौतों और सैकड़ों लोगों के बीमार होने के विरोध में गत शाम युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। जिले के कोतमा कॉलरी के मजदूर चौक पर कार्यकर्ताओं ने कैनिबेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया और उनसे तत्काल इस्तीफे की मांग की।
युवा कांग्रेस ने शुक्रावार की शाम प्रदर्शन कर रहें नेताओं का आरोप था कि नगर निगम की घोर लापरवाही के कारण ही क्षेत्र में जहरीले पानी की सप्लाई हुई। इस प्रशासनिक चूक की वजह से कई महिलाएं, पुरुष और मासूम बच्चे गंभीर रूप से बीमार होकर अस्पताल पहुंच गए। प्रदर्शन के दौरान जानकारी दी गई कि इस दूषित पानी के सेवन से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि इस हृदयविदारक घटना के लिए नगर निगम, महापौर, संबंधित वार्ड पार्षद और स्थानीय शासन मंत्री की जवाबदेही तय की जानी चाहिए।
नैतिक जिम्मेदारी और इस्तीफे की मांग
जिला अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्रा ने घटना को प्रशासनिक असंवेदनशीलता का चरम बताते हुए कहा कि यह सीधे तौर पर मासूमों की जान से खिलवाड़ है। उन्होंने मांग की कि इस मामले के सभी दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ने को कहा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

