अनूपपुर: भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी पर युवा कांग्रेस ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी पर युवा कांग्रेस ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग


अनूपपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर विरोध में बुधवार को इंदिरा तिराहे के पास भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर करते हुए केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की और की गई टिप्पणी खिलाफ विरोध जताया।

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ 15 सितंबर को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि राहुल गांधी देश के नंबर एक आतंकी हैं। देश तोड़ने, बम-बारूद, गोले बनाने जैसे ट्रेनों और बसों को दुर्घटनाग्रस्त करने में उनका हाथ है। राहुल गांधी पर आतंकी होने का इनाम घोषित होना चाहिए। 16 सितंबर को इंदौर में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने सार्वजनिक रूप से कहा कि राहुल गांधी इस देश का नंबर एक आतंकवादी है। इन्हें किसी के साथ सरोकार नहीं है। हिंदुस्तान से इनका कोई लेना-देना नहीं हैं। हिंदुस्तान को लुटेरे के रूप में इटली से आए हैं। इसलिए यह नंबर एक आतंकी है।

गुडडू चौहान ने कहा कि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी के पिता स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है। उनकी दादी इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है। वह सच्चे देशभक्त हैं। उनके प्रति अपशब्दों का प्रयोग कर उनका अपमान किया गया है। दोनों ही बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story