दमोहः कलेक्टर कोचर ने कहा-आपकी पूंजी आपका अधिकार योजना का लाभ उठायें
दमोह, 12 दिसम्बर(हि.स.)। भारतीय रिर्जव बैंक के द्वारा देश भर में केंपों के माध्यम से एैसे खाते धारकों को ढूंढने का कार्य किया जा रहा है जिनमें 10 बर्षों से कोई लेने देन नहीं हुआ है। इनके वास्तविक खाते धारकों को खाता चालू करने एवं अगर खाता धारक की मृत्यू हो गयी है, तो एैसे खाता धारकों के परिजनों को जमा रकम देने के लिये योजना को प्रारंभ किया गया है। आपकी पूंजी आपका अधिकार के नाम प्रारंभ की गयी योजना के माध्यम आयोजित केंपों में जन को लाभ दिलानेे पर कार्य प्रारंभ किया गया है। बताया जाता है कि देश में तीन लाख करोड रूपये रिर्जव बैंक के पास रखा हुआ है। दमोह जिले की बात करें तो यह राशि लगभग तीन करोड बतायी जाती है जिसमें 75 लाख रूपये तो सरकारी जबकि बाकी जनता का है। दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में शुक्रवार को दमोह में इसी बिषय को लेकर एक विशेष शिविर का आयोजन किया।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी महत्वपूर्ण निर्देशों के बारे में आम नागरिकों को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कई लोगों ने वर्षो पहले बैंक खातें खुलवाए थे, जिनमें राशि तो जमा है लेकिन लंबे समय से कोई लेनदेन नहीं होने के कारण वे खाते निष्क्रिय या सस्पेंस खातों के रूप में पड़े हुए हैंं।
कलेक्टर कोचर ने बताया ऐसे खातों को पुनर्जीवित करने, बंद कराने या उनमें जमा पैसे निकालने तीनों विकल्प नागरिकों के पास उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा लोगों को चाहिए कि वे अपने पुराने खातों की स्थिति की जांच कर लें, ताकि उनकी जमा धनराशि सुरक्षित रूप से उन्हें वापस मिल सके। उन्होने बताया आरबीआई के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित जनसुनवाई कक्ष में एक छोटा सा ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर कोचर ने आम नागरिकों से अपील की कि वे यह अवश्य जांच लें कि कहीं उनका कोई खाता वर्षों से निष्क्रिय अवस्था में तो नहीं पड़ा है। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति होने पर नागरिक दमोह हेल्पलाइन नंबर 07812-350300 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला प्रशासन संबंधित बैंक को निर्देशित कर खाते को पुनर्जीवित कराने, बंद कराने या जमा राशि दिलाने की प्रक्रिया को तुरंत आगे बढ़ाएगा। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि प्रत्येक नागरिक को उनके बैंक खाते के निस्तारण में पूरी सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि उनकी जमा राशि सुरक्षित रूप से उन्हें प्राप्त हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव

