राजगढ़ः युवक ने कमरे में फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः युवक ने कमरे में फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु


राजगढ़, 5 अक्टूबर (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम किशनगढ़ में रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने शनिवार अल्सुबह अज्ञात कारणों के चलते कमरे में कुंदे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम किशनगढ़ निवासी आनंद (22) पुत्र जयसिंह विश्वकर्मा ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली, परिजन उसे बेसुध हालत में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है युवक ने शुक्रवार रात्रि एक बजे तक मंदिर पर प्रसादी का वितरण किया। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story