राजगढ़ः पार्वती नदी बहा युवक, तलाश जारी
राजगढ़, 22 अगस्त (हि.स.)। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम पीलूखेड़ी में स्थित पार्वती नदी में गुरुवार दोपहर नहाने के दौरान 24 वर्षीय युवत तेज धारा में बह गया। पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों के द्वारा तलाश की जारी है, जिसका कोई पता नही लग सका।
पुलिस के अनुसार डंपर चालक आरिफ(24)पुत्र सिताब खां निवासी पीलूखेड़ी पार्वती नदी में नहाने के दौरान तेज धारा में बह गया। बताया गया है कि युवक डंपर चलाता है जो डंपर को नदी किनारे खड़ा करने के बाद नदी में नहाने चला गया तभी पैर फिसलने से वह तेज बहाव में बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में रेस्क्यू टीम के द्वारा युवक की तलाश की जा रही है लेकिन आठ घंटे बीतने के बाद भी कोई पता नही लग सका।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।