राजगढ़ः युवक ने खेत पर खाया जहर, हालत गंभीर
राजगढ़, 5 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम गिन्दौरमीना में रहने वाले 40 वर्षीय युवक ने शुक्रवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते खेत पर रहते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंचे, जहां हालत बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम गिन्दौरमीना निवासी 40 वर्षीय जगदीश पुत्र कन्हैयालाल मीना ने खेत पर रहते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय राजगढ़ रेफर किया गया। परिजनों का कहना है कि युवक मानसिक रुप से बीमार है, जिसका भोपाल में उपचार चल रहा है, युवक हर कभी बिना बताए चला जाता है। वह विवाहित होने के साथ उसके एक आठ साल बेटा है। युवक ने किन हालातों के चलते जहर खाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

