राजगढ़ः युवक ने पी कीटनाशक दवा, हालत गंभीर
राजगढ़, 10 अक्टूबर (हि.स.)। पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम छतरी में रहने वाले 35 वर्षीय युवक ने गुरुवार दोपहर खेत पर कीटनाशक दवा पी ली। बेसुध हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल पचोर लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम छतरी निवासी अनूप (35) पुत्र शिवसिंह ने खेत पर सोयाबीन काटने के दौरान कीटनाशक दवा गटक ली, गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत बिगड़ने पर रेफर किया गया। युवक के पिता का कहना है कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई, जिससे वह परेशान था। युवक ने किन हालातों के चलते जहर गटका, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।