राजगढ़ः तेज रफ्तार कार पलटने से युवक घायल, हालत गंभीर
राजगढ़, 10 जनवरी(हि.स.)। ब्यावरा- सुठालिया राजमार्ग पर ग्राम धानियाखेड़ी के नजदीक बुधवार दोपहर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई, हादसे में 27 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे ब्यावरा निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ब्यावरा से सुठालिया जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 13 जेड़डी 9772 अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई, हादसे में कार चालक नरेन्द्र कुशवाह (27) साल निवासी परलापुरा थाना सुठालिया को गंभीर चोटें लगी, जिसे राहगीर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।