राजगढ़ःनिर्माणाधीन मेडीकल काॅलेज में लोहे की एंगल के नीचे दबने से मजूदर की मौत

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःनिर्माणाधीन मेडीकल काॅलेज में लोहे की एंगल के नीचे दबने से मजूदर की मौत


राजगढ़, 11 जून (हि.स.)। जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन मेडीकल काॅलेज में बुधवार सुबह काम करने के दौरान 26 वर्षीय युवक पर लिफ्ट से लोहे का एंगल गिर गया, गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम कोलार तहसील पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर निवासी लालसिंह (26)पुत्र रायसिंह गौड़ निर्माणाधीन मेडीकल काॅलेज में लिफ्ट के नीचे काम कर रहा था तभी लोहे का भारी एंगल उसके उपर गिर गया और लालसिंह गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे साथी लोगों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story