राजगढ़ःकरंट की चपेट में आने से युवक की मौत, जांच शुरु
राजगढ़,18 अक्टूबर (हि.स.)। सारंगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंगलाज में रहने वाला 35 वर्षीय युवक शुक्रवार दोपहर खेत में पानी फेरने के दौरान विधुत करंट की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम मंगलाज निवासी अनिल (35) पुत्र प्रेमनारायण मीना की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया है कि युवक खेत में पानी फेर रहा था तभी वह बिजली के फैले तारों की चपेट में आ गया, गंभीर हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल सारंगपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।