राजगढ़ः मछली पकड़ने गए युवक का मूंडला डेम में तैरता मिला शव

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः मछली पकड़ने गए युवक का मूंडला डेम में तैरता मिला शव


राजगढ़, 4 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मूंडला में बने डेम में गुरुवार सुबह खरना निवासी 25 वर्षीय युवक का शव तैरता हुआ मिला, जो मछली पकड़ने के लिए डेम पर गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम मूंडला में बने डेम में 25 वर्षीय राधेश्याम पुत्र मांगीलाल मेवाड़े का तैरता हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि बुधवार की रात युवक मछली पकड़ने के लिए डेम में जाल बिछाने गया था, वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश किया तो डेम में उसका तैरता हुआ शव मिला। युवक किन हालातों में डेम में डूबा, इसका वास्तविक पता नहीं लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story