राजगढ़ःतीन दिन से लापता युवक का कुएं में मिला शव, जांच शुरु

WhatsApp Channel Join Now

राजगढ़,25 सितम्बर (हि.स.)। खुजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुरा में रहने वाले 39 वर्षीय युवक का बुधवार सुबह गांव के कुएं में तैरता हुआ शव मिला। जो पिछले तीन दिन से बिना बताए घर से गायब था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम रसूलपुरा निवासी मनोहर (39)पुत्र जगन्नाथ नागर का गांव के एक कुएं में तैरता हुआ शव मिला, जो पिछले तीन दिन से घर से गायब था,प्रकरण में बीती रात थाना में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story