राजगढ़ः रजिस्ट्री न होने से परेशान युवक पानी की टंकी पर चढ़ा, समझाइश पर उतरा

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः रजिस्ट्री न होने से परेशान युवक पानी की टंकी पर चढ़ा, समझाइश पर उतरा


राजगढ़, 10 जून (हि.स.)। राजगढ़ शहर के पुरा मौहल्ले में रहने वाला 25 वर्षीय युवक मंगलवार दोपहर गिरनार सिटी काॅलोनी में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूदकर आत्महत्या की धमकी देने लगा। सूचना पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश पर मशक्कत के बाद युवक नीचे उतरा। पुरामौहल्ला निवासी 25 वर्षीय आकाश जाट ने बताया कि 2022 में एसपी कार्यालय से पुरा मौहल्ला जाने वाले रास्ते पर स्थित द्वितीय गिरनार काॅलोनी में एक प्लाॅट खरीदा था, जिसकी अभी तक रजिस्ट्री नही की गई। युवक का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार की,लेकिन काॅलोनी प्रबंधन रजिस्ट्री करने के लिए बहानेबाजी कर रहा है, चाय की दुकान चलाकर परिवार चलाता हूं, दिन पर दिन रजिस्ट्री की राशि बढ़ रही है। प्लाॅट का पूरा भुगतान करने पर भी मालिकाना हक नही मिल रहा है। प्रशासन ने मामले में जांच शुरु की है। इस मौके पर एसडीएम रत्नेश श्रीवास्तव, एसडीओपी अरविंदसिंह और थानाप्रभारी वीरसिंह ठाकुर पहुंचे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story