देवास के नेमावर में नर्मदा नदी के पुल से एक युवक ने लगाई छलांग, मौत
देवास, 26 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के देवास जिले में जिला मुख्यालय से 150 किमी दूर नेमावर में नर्मदा नदी के पुराने पुल से शुक्रवार काे एक युवक ने छलांग लगा दी। आसपास माैजूद लाेगाें की चीख पुकार सुनकर वहां माैजूद स्थानीय तैराकाें और गाेताखाेराें ने युवक की तलाश शुरू की। काफी देर की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय गणेश पुत्र गोकुलप्रसाद राठौर निवासी ग्राम छोटी हरदा जिला हरदा के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार काे युवक नेमावर में नर्मदा नदी के पुराने पुल पर पहुंचा और वहां से छलांग लगा दी। युवक के छलांग लगाते हुए वहां माैजूद लाेगाें में हडकंप मच गया। शोर सुनकर पुल के समीप मौजूद स्थानीय तैराकों व गोताखाेरों ने युवक की सर्चिंग शुरू की। सूचना मिलने पर नेमावर पुलिस भी मौके पर पहुंची। काफी देर की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला जा सका, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार मामले में मर्ग कायम करके जांच की जा रही है। युवक ने छलांग क्यों लगाई, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच और स्वजनों के बयान आदि के बाद कुछ पता चल पाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

