अनूपपुर: हाथी के हमले से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा, मौके में पहुंची पुलिस

अनूपपुर: हाथी के हमले से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा, मौके में पहुंची पुलिस
WhatsApp Channel Join Now


अनूपपुर: हाथी के हमले से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा, मौके में पहुंची पुलिस


अनूपपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। एक माह से अधिक समय से विचरण कर रहे एक हाथी गुरुवार को ग्राम पगना के एक ग्रामीण पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। घटना ठाकुरबाबा के पास गुरुवार की रात्रि 8 बजे की बताई गई है।

जानकारी अनुसार जैतहरी वन परिक्षेत्र सहित अनूपपुर और कोतमा वन परिक्षेत्र में एक माह से अधिक समय से विचरण कर रहा एक नर हाथी गुरुवार को ग्रामीणों के खेत में लगे गेहूं सहित अन्य फसलों को आहार बना रहा था। तभी ग्रामीणों द्वारा हाथी को भगाने की कोशिश की गई, लेकिन वह भागने की बजाए तेजी से वापस आकर ग्रामीणों को दौड़ाने लगा। इस दौरान ग्राम पगना के एक युवक को हाथी ने पकड़कर दबा दिया, जिससे उसकी स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही गोवरी, पगना एवं आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होकर वन विभाग की टीम पर हमला करने लगी। इस बीच वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी के शासकीय वाहन को भी तोड़फोड़ किया। जानकारी लगते ही कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार, अनूपपुर तथा जैतहरी थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंच गए थे। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों का हंगामा जारी था।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story