कटनी में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

WhatsApp Channel Join Now
कटनी में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत


कटनी, 24 दिसंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के मुड़वारा रेलवे स्टेशन के समीप काली मंदिर के पास बुधवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

जीआरपी थाना प्रभारी के एल कश्‍यप के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक या तो जानबूझकर ट्रेन की चपेट में आया या फिर पैर फिसलने के कारण रेलवे ट्रैक पर गिर गया। हादसे में युवक का शरीर दो हिस्सों में कट गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 25 से 26 वर्ष के बीच बताई जा रही है। युवक के पास न तो कोई पहचान पत्र, मोबाइल फोन और न ही रेल यात्रा से संबंधित कोई टिकट मिला है, जिसके चलते अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। जीआरपी ने मामला दर्ज कर घटना के हर पहलू से जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश चतुर्वेदी

Share this story