विदिशा में युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, शादीशुदा महिला पर प्रेम जाल में फंसाने और पैसे वसूलने का लगाया आरोप

WhatsApp Channel Join Now
विदिशा में युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, शादीशुदा महिला पर प्रेम जाल में फंसाने और पैसे वसूलने का लगाया आरोप


विदिशा, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक युवक को शादीशुदा से इश्क करना महंगा पड़ गया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पति के साथ मिलकर रणनीति बनाई और उसे प्रेम जाल में फंसाकर पैसे मांगे। ब्लैकमेल से तंग आकर युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार खेराज सिंह कटारिया नाम के एक युवक ने शनिवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में उसे पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। खेराज सिंह ने जहर खाने से पहले अपना दर्द इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बयान किया है। जिसमें उसने लिखा, संगीता विश्वकर्मा और उसके पति मुकेश विश्वकर्मा ने उसे मिलकर प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद पति और पत्नी दोनों ही लंबे समय से उससे पैसे ऐंठ रहे थे, जिससे मैं मानसिक तनाव में था। अब तक लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए वह ले चुके थे। अंत में जब मृतक के पास पैसे नहीं बचे तो उसने परेशान होकर आत्महत्या करने का कदम उठाया। खेराज सिंह ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा कि आरोपी संगीता विश्वकर्मा और उसके पति मुकेश विश्वकर्मा को कठोर से कठोर सजा दी जाए। ताकि आगे जाकर किसी और के साथ ऐसा काम ना कर सके।

सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि रात में खेराज सिंह कटारिया के जहर खाने की सूचना मिली थी। इस मामले में एक महिला और उसके पति का नाम सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल सोशल मीडिया पोस्ट और परिजनों के बयानों को आधार बनाकर जांच शुरू कर दी है। सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जाएगी और जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story