कटनी: युवक ने खुद को बाथरूम में बंद कर सीने में गोली मारकर की आत्महत्या
कटनी, 29 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के कटनी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार सुबह एक युवक ने खुद को बाथरूम में बंद करने के बाद सीने में गाेली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत महात्मा गांधी वार्ड में रहने वाले 20 वर्षीय युवक विकास छिपेल ने शुक्रवार सुबह बाथरूम में जाकर साइलेंसर लगी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुन परिजन दौड़कर बाथरूम में पहुंचे। बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। परिजनों ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो वहां युवक खून से लथपथ पड़ा था। परिजन तुरंत उसे लेकर जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सुसाइड का कारण अभी पता नहीं चला है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।