खरगोनः संकुल स्तर पर शिक्षकों को दिया योग का प्रशिक्षण

खरगोनः संकुल स्तर पर शिक्षकों को दिया योग का प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः संकुल स्तर पर शिक्षकों को दिया योग का प्रशिक्षण


खरगोन, 15 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम का शुभारंभ होने के पश्चात शनिवार को संकुल स्तर पर शिक्षकों को योग का प्रशिक्षण दिया गया, ताकि यह प्रशिक्षित शिक्षक 18 जून से अपने-अपने विद्यालय में विद्यार्थियों को योग अभ्यास करा सके एवं 21 जून का योग कार्यक्रम में सभी एकरूपता के साथ सहभागी बने।

जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानूडे एवं सहायक संचालक सोनाली आचाले ने बताया कि शासन निर्देशानुसार पूरे देश में एक साथ, एक समय पर, एक संकेत के साथ 21 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। 14 जून से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दूसरे दिन 15 जून को संकुल स्तर पर संकुल अंतर्गत माध्यमिक शालाओं एवं अशासकीय विद्यालयों के एक-एक शिक्षकों को प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा योग का प्रशिक्षण योग प्रोटोकोलर अनुसार दिया गया। संकुल अंतर्गत माध्यमिक शालाओं एवं अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों ने रूची पूर्ण तरीके से उत्सुकता के साथ योग एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story