भोपालः श्रीअन्न के प्रचार-प्रसार के लिए योग सत्र का आयोजन
भोपाल, 30 दिसंबर (हि.स.)। 'श्रीअन्न मिलेट्स् के लाभ से आमजन को अवगत कराने के उद्देश्य से शनिवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन, भोपाल द्वारा बरखेड़ी, जहांगीराबाद स्थित सी.एम.राइस विद्यालय में योग सेशन का आयोजन किया गया जिसमें 130 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन तथा विद्यालयीन शिक्षकों द्वारा मिलेट्स् ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, कुटकी आदि के लाभ से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। सेशन के दौरान विनायक कृषि उत्पादक समूह, सिरोक समाजसेवी संस्था, दीपड़ी तथा खाद्योत नेचुरल्स द्वारा मिलेट्स् तथा उनसे बने बिस्किट, प्रोटीन पाउडर, पोहा आदि का प्रदर्शन किया गया।
अभिहित अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशानुसार आयोजित कार्यकम में मुख्यालय खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार दुबे तथा प्राचार्य सी.एम.राइस विद्यालय, बरखेड़ी केडी श्रीवास्तव द्वारा योग तथा मिलेट्स् को दिनचर्या में शामिल करने से स्वास्थ्य पर होने वाले सकारात्मक प्रभावों की जानकारी प्रदान की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।