भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर और विरासत है योगः स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल

भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर और विरासत है योगः स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर और विरासत है योगः स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल


- राज्यमंत्री पटेल, विधायक डॉ चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा छात्र-छात्राओं ने किया योग

रायसेन, 21 जून (हि.स.)। योग हमारी भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर और विरासत है। आज पूरे विश्व में स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली का प्रतीक बन चुका है, यह हमारे लिए गौरव की बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिसके परिणामस्वरूप आज सम्पूर्ण विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग मानसिक शांति और स्थिरता प्राप्त करने में सहायक है। सभी नागरिकों को अपने जीवन में योग को अपनाकर स्वस्थ्य और खुशहाल जीवन की ओर कदम बढ़ाना चाहिए।

यह विचार लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने शुक्रवार को दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रायसेन स्थित वन परिसर में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने नागरिकों से आव्हान करते हुए कहा कि सभी योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। योग न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि हमारे मन और आत्मा को भी शांति और संतुलन प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रारंभिक आयु से ही योग का महत्व सिखाएं और उन्हें इसे अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करें। इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास सुचारू रूप से होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष योग दिवस की थीम -स्वयं और समाज के लिए योग- है। यह थीम संदेश देती है कि योग केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है। योग हमें शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन प्राप्त करने में मदद करता है, जिससे हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं।

कार्यक्रम में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि भारत की प्राचीन विधा योग को प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया में स्थापित किया है। आज समूचा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। व्यक्ति को सुखी रहने के लिए स्वस्थ्य रहना जरूरी है और स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी है। सभी को अपनी जीवन शैली में योग को शामिल करना चाहिए। इससे निश्चित रूप से स्वस्थ्य रहेंगे और सुखी रहेंगे। योग से हमारी कार्य-क्षमता बढ़ती है। इसे जीवन के अभिन्न रूप में अपनाएँ। इससे स्वस्थ शरीर, प्रखर बुद्धि, सकारात्मकता और ऊर्जा प्राप्त होगी और हम जिले के, प्रदेष के विकास में अपना योगदान दे सकेंगे। योग स्वस्थ रहने का सबसे सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम में श्रीअन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ भी किया गया।

जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, बच्चों ने किया सामूहिक योगाभ्यास

सामूहिक योग कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल, विधायक डॉ चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन, पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्वेता पवार, जमना सेन, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न संस्थाओं के सदस्य, आमजन, महाविद्यालयों तथा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा एक साथ सामूहिक रूप से दंडासन, वज्रासन, वक्रासन, मकरासन, शवासन सहित योग के अन्य आसन किए गए। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी देखा व सुना गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story