भोपाल : मप्र जनजातीय संग्रहालय में निदा फाजली को समर्पित याद ए रफ्तगाँ मंगलवार को

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल : मप्र जनजातीय संग्रहालय में निदा फाजली को समर्पित याद ए रफ्तगाँ मंगलवार को


भोपाल, 28 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, मध्य प्रदेश संस्कृति परिसर और संस्कृति विभाग द्वारा प्रख्यात शायर पदमश्री निदा फाजली को समर्पित याद ए रफ्तगाँ संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार, 29 जुलाई को सायं 5:30 बजे राजधानी भोपाल स्थित जनजातीय संग्रहालय श्यामला हिल्स में होगा। संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक और धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

उर्दू अकादमी के निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने सोमवार को बताया कि कार्यक्रम में मै निदा निदा फाजली पर अतुल गंगवार द्वारा सम्प्रेषण एवं अदबी कॉकटेल द्वारा निर्मित डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 3 सत्रों पर आधारित होगा। आयोजन में मालती जोशी मुंबई, शकील आजमी मुंबई, अतुल पांडेय निदेशक, आलोक श्रीवास्तव दिल्ली सहभागिता करेंगे। अंतिम सत्र में काव्य पाठ का आयोजन होगा जिसमें शकील आजमी मुंबई एवं आलोक श्रीवास्तव दिल्ली अपना कलाम पेश करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story