मप्रः उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने विधानसभा परिसर स्थित माँ भवानी शंकर मंदिर में किया पूजन

मप्रः उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने विधानसभा परिसर स्थित माँ भवानी शंकर मंदिर में किया पूजन
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने विधानसभा परिसर स्थित माँ भवानी शंकर मंदिर में किया पूजन


भोपाल, 19 दिसंबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंगलवार को विधानसभा परिसर में स्व. पं. भैयालाल शुक्ल की स्मृति में निर्मित माँ भवानी शंकर मंदिर में माता भवानी एवं महादेव के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने सभी के कल्याण की प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि मंदिर का जीर्णोद्धार स्व. पं. भैयालाल शुक्ल की स्मृति में शुक्ल परिवार द्वारा कराया गया है। मप्र की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन था। सत्र के दौरान दूसरे दिन 21 नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ली। इससे पहले उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल माँ भवानी शंकर मंदिर पहुंचे और माता भवानी एवं महादेव के दर्शन-पूजन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story