मंदसौरः आजाद चौक घंटाघर पर प्रतिदिन गंगा आरती के साथ हो रही मां की आराधना
मंदसौर, 6 अक्टूबर (हि.स.)। नगर के हृदय स्थल आजाद चौक घंटाघर पर श्री राधाकृष्ण ग्रुप द्वारा नवरात्रि पर्व के दौरान मां की आराधना प्रतिदिन की जा रही है। इस अवसर पर गंगा आरती व पारंपरिक गरबे का आयोजन प्रतिदिन हो रहे है। जिन्हें देखने के लिए बडी संख्या में मंदसौरवासी घंटाघर पधार रहे हैं।
जानकारी देते हुए श्री राधाकृष्ण ग्रुप के अध्यक्ष विश्व मोहन अग्रवाल ने रविवार को बताया कि प्रतिवषानुर्सार इस वर्ष भी आजाद चौक घंटाघर पर गंगा आरती व पारंपरिक गरबे की परंपरा को जीवंत रखते हुए ग्रुप द्वारा 9 दिवसीय हरिद्वार की तर्ज पर मां गंगा आरती व पारंपरिक गरबा का आयोजन किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने बताया कि बालिकाओं के द्वारा आत्मरक्षा गरबा, शस्त्र गरबा, रामायण मंचन व सप्तमी अष्टमी नवमी पर विशेष प्रस्तुति दी जावेगी। गु्रप ने नगर की धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सहभागिता करने का निवेदन किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।