उज्जैनः महाकाल मंदिर में धनतेरस पर सबके कल्याण एवं सुख समृद्धि हेतु पूजन सम्पन्न
उज्जैन, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मंगलवार को धनतेरस पर श्री महाकालेश्वर मंदिर मंदिर की पुरोहित समिति द्वारा आरोग्य एवं सबके कल्याण और सुख समृद्धि की कामना के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने भगवान का पूजन-अर्चन किया।
इस दौरान पूजन में पुलिस अधीक्षक श प्रदीप शर्मा, मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ भी सम्मिलित हुए।
पूजन –अर्चन मंदिर के पुरोहित समिति के अध्यक्ष लोकेन्द्र व्यास सहित पुरोहितों पं. भूषण व्यास, पं. विश्वास करहाडकर, नीरज शर्मा, पीयूष चतुर्वेदी, दीपक शर्मा द्वारा कराया गया। धन्वंतरि जयंती पर भगवान धन्वंतरि का भी पूजन किया गया। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज सिंह व प्रशासक गणेश धाकड़ ने दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी और सबका मंगलमय एवं सुखमय जीवन की भगवान महाकाल एवं भगवान धन्वंतरी से कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।