मंदसौर: घर-घर राम मंदिर प्रतिष्ठा का निमंत्रण देने जाएंगे स्वयंसेवक, अक्षत कलश का हुआ पूजन

मंदसौर: घर-घर राम मंदिर प्रतिष्ठा का निमंत्रण देने जाएंगे स्वयंसेवक, अक्षत कलश का हुआ पूजन
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: घर-घर राम मंदिर प्रतिष्ठा का निमंत्रण देने जाएंगे स्वयंसेवक, अक्षत कलश का हुआ पूजन


मंदसौर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के गाँव गुराड़िया देदा में शनिवार को अयोध्या से आए अक्षत कलश का पूजन कर उन्हें धारियाखेड़ी, गुडभेली, सिंदपन, रलायता, भुनियाखेड़ी, साबाखेड़ा, लालघाटी के रामभक्तों को वितरित किए गए। कार्यक्रम में ’राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय जिला संघचालक भाईसाहब दशरथ सिंह झाला ने श्री राम जन्मभूमि के गौरवशाली इतिहास एवं संघर्ष’ से परिचय कराते हुए कहा कि हमारी अनेक पीढ़ियों ने श्रीराम जन्मभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है और आज हम वह सौभाग्यशाली पीढ़ी है जो भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण होते देख रहे है।

झाला ने समस्त हिन्दू समाज से आव्हान किया कि हमें पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी(22 जनवरी 2024) को हर गाँव को अयोध्या और हर मंदिर को राम मंदिर बनाना है। हिन्दू समाज के प्रत्येक घर के ऊपर भगवा पताकाएं लगे,हर घर के बाहर दीपक प्रज्लवित किए जाए,माताओं-बहनों द्वारा रंगोलियां बनाई जाए,घर के बाहर वन्दनवार लगाई जाए। 22 जनवरी के दिन दीपावली से भी भव्य उत्सव हिन्दू समाज द्वारा मनाया जाए और प्रति वर्ष पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी को रामलला का यह महोत्सव मनाया जाए।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,भालोट खंड कार्यवाह गौरव सोनी,विश्व हिन्दू परिषद से भालोट प्रखंड से महेश लोहार,पंकज व्यास ओमप्रकाश शर्मा एवं सभी गाँवों के कारसेवक व बड़ी संख्या मे रामभक्त उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story