इंदौरः जिले में 21 जून को मनाया जायेगा विश्व योग दिवस, काउंट डाउन प्रारम्भ

इंदौरः जिले में 21 जून को मनाया जायेगा विश्व योग दिवस, काउंट डाउन प्रारम्भ
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः जिले में 21 जून को मनाया जायेगा विश्व योग दिवस, काउंट डाउन प्रारम्भ


इन्दौर, 14 जून (हि.स.)। राज्य शासन द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशानुसार आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जायेगा। इस दिन जिले में जगह-जगह योग के कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों की तैयारियां प्रारंभ हो गई है।

जिला आयुष अधिकारी डॉ हंसा बारिया ने शुक्रवार को बताया कि योग दिवस के लिए काउंट डाउन प्रारंभ हो गया है। तैयारियों के संबंध में आज जिला कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में स्वशासी अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय में काउंट डाउन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शासकीय आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी औषधालय के समस्त चिकित्साधिकारी, पैरामेडिकल कर्मचारी तथा एनआरएचएम चिकित्सक योग की तैयारी के लिए उपस्थित थे। यह कार्यक्रम विश्व योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम के पूर्व जनसामान्य में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story