मंदसौर: शासकीय महाविद्यालय में मनाया गया विश्व जल दिवस
मंदसौर, 22 मार्च (हि.स.)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजनान्तर्गत एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाणिज्य विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. बी.आर. नलवाया थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेरणा मित्रा ने आगंतुक अतिथियों का सम्मान किया एवं कार्यक्रम के आयोजन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ. नलवाया ने कहा कि जल संरक्षण की आवश्यकता आज हर स्तर पर महसूस की जा रही है। जल संरक्षण के प्रयास सामूहिक रूप से किए जाएं तभी सफल हो पाएंगे। आपने विद्यार्थियों को कई उदाहरण के साथ समझाया कि हम अपने दैनिक जीवन में किस तरह जल का समझदारी से उपयोग कर सकते हैं। आपने देश तथा विश्व स्तर के कई आंकड़ों को विद्यार्थियों के सामने रखा। इस अवसर पर डॉ. प्रेरणा मित्रा ने बताया कि जल का संरक्षण न केवल मनुष्यों के लिए बल्कि अन्य जीव जंतुओं के लिए भी आवश्यक है। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए आपने कहा कि जल जैसे अनिवार्य तत्व के लिए संवेदनशीलता विद्यार्थियों में होनी ही चाहिए, तभी इसका समाज के हर स्तर पर सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।