इंदौर में मनाया गया विश्व रक्तदाता दिवस
इन्दौर, 14 जून (हि.स.)। इंदौर में शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्टेट ऑफ आर्ट मॉडल ब्लड सेंटर, महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में रक्तदाता प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विधायक महेंद्र हार्डिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रक्तदान की महत्ता बताई गई।
कार्यक्रम में एम.वाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव भी उपस्थित थे। एम.वाय चिकित्सालय का रक्त केंद्र प्रदेश का सबसे उन्नत रक्त केंद्र है। इस रक्त केंद्र द्वारा प्रतिवर्ष 50 हजार रक्त इकाई एकत्रित की जाती है एवं 250 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।