हरदाः विश्व श्रवण दिवस एवं जन्म दोष दिवस पर हुई कार्यशाला

हरदाः विश्व श्रवण दिवस एवं जन्म दोष दिवस पर हुई कार्यशाला
WhatsApp Channel Join Now
हरदाः विश्व श्रवण दिवस एवं जन्म दोष दिवस पर हुई कार्यशाला


- विशेष शिविर में 22 लोगों के कानों की हुई जंच, दिया उपचार

हरदा, 3 मार्च (हि.स.)। जिला चिकित्सालय हरदा में रविवार को विश्व श्रवण एवं बर्थ डिफेक्ट दिवस पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जन्म दोषों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह, सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा व नोडल अधिकारी डॉ. राजेश सतीजा ने किया।

कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ. सिंह ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिले में किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया, वहीं डॉ मनीष शर्मा ने जन्मदोषों की पहचान करने के सही समय के बारे में बताया। डीईआईएम आशीष साकल्ले ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका छारी एवं डॉ. सनी जुनेजा ने बच्चों में होने वाले जन्मजात दोषों के बारे में जानकारी दी।

नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ राजेश सतीजा ने कान एवं श्रवण क्षमता को बचाने संबंधी जानकारी दी उन्होने ईयर-फोन, हेड-फोन की घातकता के बारे में बताया और छोटे बच्चों को इससे दूर रखने की सलाह भी दी।

क्या है बर्थ डिफेक्ट?

प्रशिक्षण कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि बर्थ डिफेक्ट्स (जन्म दोष) का मतलब गर्भ की बच्चे की ग्रोथ या डेवलपमेंट में कुछ असामान्यताएं होना है। लगभग गर्भावस्था में बच्चों में 6 प्रतिशत बर्थ डिफेक्ट्स हो सकते हैं और सोनोग्राफी के माध्यम से इन दोषों की पहचान गर्भावस्था के दौरान ही कर ली जाती है। वहीं, कुछ डिफेक्ट्स ऐसे होते हैं, जो डिलीवरी के बाद पहले एक-दो सालों में समझ आते हैं।

इस अवसर पर उपस्थित आरएमओ डॉ. राजेश सतीजा ने बताया कि इस तरह के विकारों के साथ हर साल लगभग 8 मिलियन बच्चे जन्म लेते हैं। कार्यशाला में डॉ मंजू वर्मा, डॉ पूजा मुकाती, नर्सिंग ऑफिसर आयलीन पीटर, गीता वर्मा, भुवनेश्वरी खंडेत, प्रिया तिवारी, यशोदा चौकीकर, अनुग्रह मैथ्यू, अमरीन बानो ने बर्थ डिफेक्ट पर अपने विचार व्यक्त किया। शिविर में ऑडियोलॉजिस्ट नीरज मालवीय एवं प्रेम जाट ने मरीजों की ऑडियोमेटरी जॉच की।

शिविर में आए बच्चों एवं वृद्धजनों की जॉच नाक काल गला विशेषज्ञ द्वारा की गई एवं परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में चिन्हित 10 लोगों की ऑडियोमेटरी जॉच भी की गई। इस दौरान 1 बच्चे को आवश्यक जॉच हेतु एम्स भोपाल रेफर किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story