मप्रः ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स पर हुई कार्यशाला
भोपाल, 16 जनवरी (हि.स.)। ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स ओएनडीसी प्लेटफार्म के लाभ और संरचना के बारे में उद्यमियों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को यहां एक कार्यशाला हुई। कार्यशाला में लगभग 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर ओएनडीसी की उपाध्यक्ष अदिति सिंघा ने बताया कि ओएनडीसी नेटवर्क खरीदारों और विक्रेताओं दोनों को सशक्त बना रहा है। प्रतिभागियों ने भी नेटवर्क के प्रति रुचि दिखाई। नेटवर्क खुला और लोकतांत्रिक डिजिटल बाज़ार बनाता है और प्लेटफॉर्म भारतीय ई-कॉमर्स सेक्टर में एक क्रांति ला सकता है। प्लेटफार्म मानक निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा और समान अवसर सुनिश्चित करता हैं। नवाचारों को बढ़ावा देने के साथ-साथ एमएसएमई और स्टार्टअप के अलावा स्थानीय व्यवसायों को भी बढ़ावा देते हैं। कार्यशाला में प्रतिभागियों के प्रश्नों का भी समाधान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।