अनूपपुर: एस्पान ग्रेनाइट खदान में पत्थर काटते मजदूर की मौत

अनूपपुर: एस्पान ग्रेनाइट खदान में पत्थर काटते मजदूर की मौत


अनूपपुर, 27 मई (हि.स.)। जिले के ग्राम चाटुआ में संचालित ग्रेनाइट खदान में शुक्रवार शाम ग्रेनाइट काटते समय बिजली की तार की चपेट में आ जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। शनिवार को परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी।

पुलिस की जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से से सटे ग्राम चटुआ में संचालित एस्पान ग्रेनाइट खदान में ग्रेनाइट पत्थर की कटिंग के दौरान काटे जा रहे तार के टूट जाने के चलते मजदूर 34 वर्षीय राकेश बर्मन पुत्र प्यारे लाल निवासी जिला कटनी स्लीमनाबाद थाना के जुझाबल ग्राम पंचायत के ग्राम तिलहरी तार की चपेट में आ गया जिसके उसकी मौत हो गई है। राकेश बर्मन के साथ काम कर रहे हैं अन्य लोगों ने बताया कि काम के दौरान यह हादसा हुआ है जिसमें राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई रात्रि होने कारण शव को सुरक्षित रखवाया गया था शनिवार को परिजनों की आने पर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story