जनजातीय समुदाय को केन्द्र में रखकर करें कार्य : डॉ. कुंवर विजय शाह

जनजातीय समुदाय को केन्द्र में रखकर करें कार्य : डॉ. कुंवर विजय शाह
WhatsApp Channel Join Now
जनजातीय समुदाय को केन्द्र में रखकर करें कार्य : डॉ. कुंवर विजय शाह


भोपाल, 12 जून (हि.स.)। जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने बुधवार को वल्लभ भवन में विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभाग की विभिन्न योजनाओं, निर्माण, नियुक्तियों और नीति निर्धारण संबंधी विषयों पर विभाग के प्रजेंटेशन का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न विषयों पर अपनी राय रखी एवं महत्वपूर्ण निर्देश दिए। चर्चा के विषयों की प्रगति के लिए उन्होंने समय-सीमा के निर्धारण पर जोर दिया।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हम विभाग में जो भी कार्य करें, जनजातीय समुदाय को केन्द्र में रखकर विचार करें। जनजातीय वर्ग का जीवन बेहतर बनाना और शासकीय सुविधाओं व योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए सफल क्रियान्वयन करना ही हमारा मुख्य ध्येय होना चाहिए। उन्होंने विभागीय विद्यालयों में रिक्त शिक्षक पदों और छात्रावास अधीक्षकों की भर्ती संबंधी प्रक्रिया का रोड मैप तैयार करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में प्रमुख सचिव डॉ. ई. रमेश कुमार, अपर आयुक्त वंदना वैद्य, उप सचिव मीनाक्षी सिंह एवं अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story