उच्च शिक्षा मंत्री परमार के नेतृत्व में शुजालपुर में जमधड़ नदी के गहरीकरण का कार्य का शुभारंभ
भोपाल, 8 जून (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे “जल-गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार के नेतृत्व में शनिवार को शाजापुर जिले के शुजालपुर में जमधड़ नदी में सफाई अभियान चलाकर जनसहयोग से गहरीकरण कार्य का प्रारंभ किया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने आमजनों को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए कहा कि नदी में कचरा न फेकें एवं अपने आस-पास की जगह को साफ रखकर गंदे पानी को नदी में मिलने से रोकें। जमधड़ नदी के संरक्षण में सहभागिता करें। अभियान में विभिन्न जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में नगरवासियों ने सहभागिता की।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।