रीवा के जीरो अनट्रीटेड वेस्ट के लक्ष्य को प्राप्त करने की ठोस कार्ययोजना पर करें कार्य: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

WhatsApp Channel Join Now
रीवा के जीरो अनट्रीटेड वेस्ट के लक्ष्य को प्राप्त करने की ठोस कार्ययोजना पर करें कार्य: उप मुख्यमंत्री शुक्ल


- उप मुख्यमंत्री ने की रीवा नगर में जल आपूर्ति, सीवरेज कार्यों की समीक्षा की

भोपाल, 8 अप्रैल (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा शहर तेज गति से प्रगति कर रहा है और विस्तारित हो रहा है। रीवा शहर में म्युनिसिपल वेस्ट का वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में रीवा शहर जीरो अनट्रीटेड वेस्ट के लक्ष्य को प्राप्त करे, इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन प्रारंभ करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जयंत कुंज में स्थापित 12 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का संचालन शीघ्र प्रारंभ करने की दिशा में सभी आवश्यक कदम तत्काल उठाए जाएं।

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल मंगलवार को मंत्रालय में रीवा नगरीय क्षेत्र में संचालित सीवरेज, पेयजल आपूर्ति और अन्य विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत रीवा नगर निगम क्षेत्र में संचालित पेयजल आपूर्ति योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नगरीय निकाय रीवा को आवश्यक तकनीकी एवं प्रशासनिक सहयोग तत्काल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण हों और उनकी गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए।

रीवा को स्मार्ट नगर के रूप में विकसित करने की दिशा में समन्वित प्रयास करें

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा क्षेत्र में पुनर्घंत्वीकरण कार्यों की भी समीक्षा की तथा अधिकारियों से अद्यतन जानकारी प्राप्त कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि रीवा नगर को आधुनिक नगरीय सुविधाओं से युक्त स्मार्ट नगर के रूप में विकसित करने की दिशा में सभी विभाग समन्वित प्रयास करें। बैठक में अपर मुख्य सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय कुमार शुक्ला, नगरीय प्रशासन आयुक्त सिबी चक्रवर्ती, नगर निगम रीवा के आयुक्त सौरभ सोनवड़े सहित नगरीय विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story