मप्र विस चुनावः मप्र सरकार के काम अन्य राज्यों के लिए विकास के नए मापदंडः सीतारमण
भोपाल, 9 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर के समर्थन में महिला कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उनसे पार्टी को हर बूथ पर जिताने के लिए जुट जाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने जो विकास के काम किए हैं, वह अपने आप में कई अन्य राज्यों के लिए विकास के नए और उत्कृष्ट मापदंड हैं।
केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने गोविन्दपुरा विधानसभा के चुनाव कार्यालय में महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की महिला कार्यकर्ता सौभाग्यशाली हैं कि उनकी प्रत्याशी भी महिला हैं और पिछले कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ नागरिक सुविधाओं में क्षेत्र का सर्वोत्तम विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गई विकास की गारंटी के साथ हमें जनता के बीच में जाना है।
निर्मला सीतारमण ने लाडली बहना योजना की तारीफ करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश महिलाओं को स्वाभिमान से जीने की गारंटी देता है। मध्यप्रदेश की सरकार ने हर वर्ग की चिंता है। इसलिए हमें कमल के निशान को बड़े शान के साथ जनता के बीच में ले जाना है और विकास के जो कार्य हैं उसका रिपोर्ट कार्ड जनता को देना है। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त अभी कई पार्टियों जनता को भटकाएंगी। हमारा फर्ज बनता है कि मतदाताओं के बीच में जाकर जनता को डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताएं।
सम्मेलन में उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं ने बडे उत्साह के साथ निर्मला सीतारमण का स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री ने गोविन्दपुरा में पुनः कमल खिलाने के लिए जनता के बीच जाने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।