सीधीः ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरचनाओं की स्वच्छता एवं जीर्णोद्धार का कार्य जारी

सीधीः ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरचनाओं की स्वच्छता एवं जीर्णोद्धार का कार्य जारी
WhatsApp Channel Join Now
सीधीः ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरचनाओं की स्वच्छता एवं जीर्णोद्धार का कार्य जारी


सीधीः ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरचनाओं की स्वच्छता एवं जीर्णोद्धार का कार्य जारी


सीधीः ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरचनाओं की स्वच्छता एवं जीर्णोद्धार का कार्य जारी


- बम्हनी में देवनार नाले में जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जनपद अध्यक्ष ने किया श्रमदान

सीधी, 08 जून (हि.स.)। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरचनाओं की स्वच्छता एवं जीर्णोद्धार का कार्य जारी है। शासन के महत्वाकांक्षी अभियान में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा ग्रामीण जनों द्वारा उत्साह के साथ सहभागिता की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को ग्रामपंचायत बम्हनी जनपद पंचायत सीधी में देवनार नाले की सफाई श्रमदान एवं पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार, जिला पंचायत सदस्य सरस्वती बहेलिया, जनपद सदस्य रामप्रसाद कोरी, पूनम सोनी द्वारा सहभागिता की गई।

इस अवसर पर सरपंच आकृति तिवारी, संजय सिंह चौहान, अरविंद तिवारी, उमाशंकर यादव, रणबहादुर सिंह सेंगर, सरपंच बढ़ौरा रामप्रसाद कोल, सरपंच कुबरी संतोष कोल, बृजराज तिवारी, संतोष द्विवेदी, बालेंद्र कुशवाहा, सरपंच बरी तीरथ यादव, राजेश द्विवेदी, संजीव तिवारी, हरेंद्र द्विवेदी, रामायण तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, रवेंद्र प्रजापति, रामबहोर तिवारी, एपीओ दिनेश गौतम, एसडीओ आरईएस अंकित रस्तोगी, एसडीओ आरईएस आर के मिश्रा, वीसी एसवीएम रमाकांत यादव, वीसी पीएम आवास राजेंद्र मिश्रा, उपयंत्री श्री प्रकाश सिंह, पीसीओ हरि नारायण पनिका, सचिव भोले प्रसाद द्विवेदी, योगेन्द्र शर्मा, जगदीश रजक, अजय मिश्रा और हजारों की संख्या में ग्रामीण जन और कर्मचारी अधिकारी द्वारा सहभागिता की गई।

इसी प्रकार जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड कुसमी के ग्राम भगवार में बरी नदी के सफाई का कार्यक्रम सीईओ जनपद पंचायत ज्ञानेंद्र मिश्रा की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में बीआरसीसी कुसमी, सीएम राइज विद्यालय के शिक्षक, सरस्वती विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सचिव भगवार, नवांकुर संस्था विंध्य कौटिल्य तथा ग्रामीण जनों की विशेष सहभागिता रही। मझौली में सेहरा नदी की सफाई ग्राम पंचायत कंजवार के ग्राम कमचड़ में आयोजित किया गया जिसमें सीईओ जनपद पंचायत एसएन द्विवेदी, एसडीओ आरईएस, एपीओ, सब इंजीनियर सहित ग्रामीण जनों द्वारा सहभागिता की गई।

नवांकुर समितियों द्वारा की जा रही सहभागिता

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की दिशा निर्देशों के अनुसार जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत द्वितीय दिवस यथार्थ लाल सेवा समिति दादर द्वारा सिरौला सेहरा नदी पर विकासखंड समन्वय रजनीश मिश्रा की उपस्थिति में एवं ग्रामीण जनों की विशेष उपस्थिति में श्रमदान किया गया। दीनदयाल सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा हैंडपंप के पास स्वच्छता अभियान एवं सोकता गड्ढे का निर्माण किया गया।

अमहा तालाब में स्वच्छता अभियान एवं पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित

वहीं, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शनिवार को नगर पालिका सीधी अमहा तालाब खुर्द स्कूल के पास में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल, शिवदत्त उर्मलिया जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, जिला प्रशासन के नेतृत्व में जल संवाद, पौधारोपण एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोग, विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि, नगर पालिका के समस्त कर्मचारी, परामर्शदाता विकासखंड सीधी अस्वनी पटेल, अजीत वर्मा, विनय तिवारी, नगर विकाश प्रस्फुटन समिति म.प्र. जन अभियान परिसद से सम्बध्द रश्मि दिव्यांग सेवा समिति से सचिव रश्मि तिवारी, विपिन तिवारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सीएमसीयलडीपी योजना अंतर्गत संचालित एमएसडब्ल्यू, वीएसडब्ल्यू के छात्र उपस्थित रहकर सहयोग दिया। इसी प्रकार जिले के अन्य नगरीय निकायों में भी सतत रूप से स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

अमहा तालाब का भीठा हुआ अतिक्रमण मुक्त

कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार तहसीलदार जान्हवी शुक्ला के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम द्वारा अमहा तालाब के भीठा तथा कोटहा का अतिक्रमण हटाया गया। तहसीलदार जान्हवी शुक्ला ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से अतिक्रमण के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम अमहा की आराजी नंबर 217 का सीमांकन राजस्व निरीक्षक महेश शुक्ला, पटवारी रविशंकर शुक्ल एवं आशीष मिश्रा द्वारा किया गया। जिसमें अतिक्रमित रकवा को अतिक्रमण हटवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। तहसीलदार ने कहा कि शासकीय भूमियों के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है तथा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story