मंदसौरः आंवला नवमी पर महिलाओं ने की आंवले के पेड़ की पूजा
Nov 21, 2023, 19:07 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
मंदसौर, 21 नवम्बर (हि.स.)। मंगलवार को महिलाओं द्वारा आंवला नवमी पर व्रत रखकर आंवला के पेड़ की पूजा की गई। शामगढ के थाना परिसर संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में स्थित आंवला के पेड़ पर बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा आंवला के पेड़ की परिक्रमा कर पूजा की गई।
मंदसौर में भी विभिन्न मंदिरों में स्थित आंवले के पेड की पूजा महिलाओं द्वारा की गई। पंडित राकेश भट्ट द्वारा कथा का वाचन किया गया एवं पूजा सम्पन्न करवाई कथा का श्रवण सभी माता बहनों ने लिया व घर में सुख समृद्धि की प्रार्थना की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश

