अशोकनगर: बूंद-बूंद पानी को परेशान महिलाएं पहुंची विधायक के दरबार
अशोकनगर, 28 मई(हि.स.)। भीषण गर्मी के चलते शहर में जल संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है, पानी के लिए महिला-बच्चे परेशान होते दिखाई दे रहे हैं। जल संकट से परेशान लोगों की नगरपालिका में सुनवाई न होने पर मंगलवार को शहर के वार्ड क्रमांक:07 की महिलाएं विधायक दफ्तर जा पहुंची और विधायक हरिबाबू राय से जल संकट से निदान दिलाने की मांग रखी गई। महिलाओं की बात सुनते हुए विधायक द्वारा तत्काल नगरपालिका में फोन खटखटाये गए।
इस संबंध में हरिबाबू राय ने बताया कि नगरपालिका इंजीनियर और पानी सप्लायर ठेकेदार बलराम अग्रवाल से टैंकर पानी सप्लाई की सूची तलब की गई। उनका कहना था कि वार्ड में जगह चिन्हित कर पानी सप्लाई किया जाए, ताकि किसी को परेशानी न हो और पानी मिल सके। उन्होंने साफ शब्दों में कहा जल संकट को लेकर शिकायत नहीं मिलना चाहिए अन्यथा नगरपालिका परिसर में धरना देंगे।
एक दिन पहले भी लगाया गया जाम
भीषण गर्मी के चलते बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे महिलाओं-बच्चों द्वारा एक दिन पहले भी कोलुआ रोड़ पर अपने-अपने बर्तन लेकर जाम लगा दिया गया था। यहां भी कोई नगरपालिका का जिम्मेदार व्यक्ति समस्या का समाधान करने नहीं आया और पुलिस हस्तक्षेप से मामला शांत हो सका था। तत्पश्चात भी नगरपालिका प्रशासन द्वारा कोई समस्या का समाधान सामने नहीं आया और अब महिलाओं को विधायक के समक्ष पहुंचना पड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार /देवेन्द्र ताम्रकार/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।