बड़वानीः राजपुर में हुई महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, ईवीएम टीम ने 36 रनों से मैच जीता

बड़वानीः राजपुर में हुई महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, ईवीएम टीम ने 36 रनों से मैच जीता
WhatsApp Channel Join Now
बड़वानीः राजपुर में हुई महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, ईवीएम टीम ने 36 रनों से मैच जीता


बड़वानी, 10 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल फटिंग के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर स्वीप की गतिविधि अंतर्गत बुधवार को विधानसभा राजपुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय राजपुर में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ईवीएम-11 एवं डाक मतपत्र-11 नाम से टीम बनाई गई। जिसमें ईवीएम-11 टीम 36 रनों से विजयी हुई। इस दौरान मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई।

रोमांचक रहा मैच

राजपुर एसडीएम जितेन्द्र पटेल ने बताया कि क्रिकेट मैच की शुरुआत में वरिष्ठ महिला कमलाबाई एवं सायरा बाई से दोनों टीम के सदस्यों ने वरिष्ठजन के पैर छूकर अपना परिचय देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। मैच का टास डाक मतपत्र टीम ने जीता। टीम ने फिल्डिंग का चयन किया। पहली पारी की बेटिंग ईवीएम-11 की टीम ने करते हुए 74 रन बनाये। मैच की विशेषता यह रही कि भारतीय परिधान में साड़ी को पहने हुए ईवीएम-11 टीम की एक महिला खिलाड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच के दौरान दो विकेट भी लिये।

जिले वासियों से की मतदान करने की अपील

लोकसभा निर्वाचन में मतदान का संदेश देने के लिए खेले गए इस मैच के प्रारंभ में सभी खिलाड़ियों ने नगर वासियों एवं वरिष्ठजनों के साथ मतदान के संदेश देने वाली तख्तियां अपने हाथों में लेकर सभी से 13 मई को जिले में होने वाले मतदान दिवस के दिन अनिवार्य रूप से अपना मताधिकार का उपयोग करने की अपील भी की। इस दौरान सभी ने ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, सबसे वोट डलेगा, उसके बाद चूल्हा जलेगा, जन-जन की यही पुकार, वोट डालों अबकी बार जैसे नारे के साथ मतदान का संदेश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story