मंदसौरः राजपूत समाज की महिलाओं ने किया लहरिया महोत्सव का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः राजपूत समाज की महिलाओं ने किया लहरिया महोत्सव का आयोजन


मंदसौर।, 12 अगस्त (हि.स.)। राजपूत समाज की महिलाओं ने सोमवार को लहरिया महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें शहर की 50 क्षत्राणी ने भाग लिया। इस पारंपरिक महोत्सव के माध्यम से लहरिया वस्त्र धारण कर प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व तनुश्री नरूका और हीना झाला द्वारा किया गया। यह आयोजन पुरानी परंपरा को बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया।

नरूका और झाला ने बताया कि लहरिया महोत्सव भारतीय परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो विशेष रूप से राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है। यह महोत्सव रेशमी वस्त्रों, जिसे 'लहरिया' कहते हैं, के पहनने की परंपरा से जुड़ा है। धार्मिक दृष्टिकोण से, लहरिया महोत्सव का आयोजन मुख्य रूप से महिलाएं करती हैं और यह त्यौहार विशेष रूप से श्रावण मास के दौरान मनाया जाता है। इस समय महिलाएं अपनी सांस्कृतिक धरोहर और पारंपरिक कपड़े पहनकर प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story