इंदौरः ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने खो-खो खेल कर दिया मतदान का संदेश

इंदौरः ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने खो-खो खेल कर दिया मतदान का संदेश
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने खो-खो खेल कर दिया मतदान का संदेश


इंदौरः ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने खो-खो खेल कर दिया मतदान का संदेश


इंदौरः ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने खो-खो खेल कर दिया मतदान का संदेश


- रैली निकालकर शपथ लेने के बाद पारम्परिक साड़ी में खेला खो-खो

इंदौर, 8 मई (हि.स.)। इंदौर जिले को मतदान में अग्रणी बनाने के लिए नियमित रूप से नये-नये कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता की गतिविधियों का आयोजन बहुत ही उत्साह से किया जा रहा है। इन गतिविधियों के माध्यम से महिलाएं स्वयं और क्षेत्र के सभी लोगों को मतदान अवश्य करने का संदेश प्रभावी रूप से देने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को महू के ग्राम उंडवा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहले एक जागरूकता रैली निकाली उसके बाद मतदान करने की शपथ ली और फिर अपने बचपन को जीवंत करते हुए पारम्परिक साड़ी में खो-खो खेला। मतदान जागरूकता के लिए पारम्परिक खेल के जरिये संदेश देने का यह तरीका महिलाओं के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य लोगों द्वारा भी खूब पसंद किया गया।

मतदाता जागरूकता के लिए मिल रही है हर वर्ग की उत्साहपूर्ण भागीदारी

इंदौर में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों में समाज के हर वर्ग की उत्साहपूर्वक भागीदारी सामने आ रही है। ऐसा ही एक उदाहरण बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में देखने को मिला। यहां ट्रांसजेंडर वर्ग के युवा एकत्रित हुये। उन्होंने मतदान जागरूकता संबंधी स्लोगन की तख्तिया अपने हाथों में थाम कर मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया तथा उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि 13 मई को मतदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि मतदान करोगे तो कल है, वर्ना सब विफल है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story