भोपाल: संदेशखाली के आरोपी शाहजहां को फांसी देने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

भोपाल: संदेशखाली के आरोपी शाहजहां को फांसी देने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
भोपाल: संदेशखाली के आरोपी शाहजहां को फांसी देने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन


भोपाल, 29 फ़रवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना को लेकर राजधानी में महिलाओं ने गुरुवार को विरोध जताया। भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा के नेतृत्व में महिलाओं ने रोशनपुरा चौराहे से राजभवन तक रैली निकाली और राज्यपाल को ज्ञापन देकर घटना के मुख्य आरोपी शाहजहां को फांसी देने की मांग की।

भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने संदेशखाली में महिलाओं के शोषण और अमानवीय अत्याचारों पर कड़े कदम उठाने की मांग की है, ताकि महिलाओं की अस्मिता सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिला उत्पीड़न की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। यह गंभीर विषय है। बंगाल में महिला मुख्यमंत्री होने के बाद भी दुर्भाग्य से महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि निरीह महिलाओं का शोषण और दर्दनाक उत्पीड़न निंदनीय है। इस पूरे मामले में राज्य सरकार की पक्षपातपूर्ण हीन मानसिकता नजर आती है। उन्होंने मांग की कि इस जघन्य मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां को तत्काल फांसी दे देना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story