सागर घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग : महिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया

सागर घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग : महिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया
WhatsApp Channel Join Now
सागर घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग : महिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया


भोपाल, 29 मई (हि.स.)। दलित युवती के साथ हुए अन्याय, उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिवार के साथ हुए अमानवीय व्यवहार की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस ने बुधवार को धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल मंगुभाई पटेल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

मप्र महिला कांग्रेस ने बुधवार को सागर के खुरई में हुई दलित परिवार की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि अंजना अहिरवार की मौत हादसा नहीं हत्या है। उन्होंने सागर जिले की खुरई तहसील के बरोदिया नोनागिर गांव में नो महीने पहले एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद सत्ता पक्ष से जुड़े दबंगों, रसूखदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने के संबंध में अवगत कराया।

मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस का मानना है कि दलितों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार किसी भी प्रगतिशील और सभ्य समाज के लिए चिंताजनक हैं। मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अत्याचार पिछले वर्षों की तुलना में कई गुना बढ़ गए हैं। सामाजिक न्याय के बड़े-बड़े दावों के बावजूद दलितों के खिलाफ लगातार हिंसा बढ़ रही है।

विभा पटेल ने कहा कि प्रदेश में लगातार दलित वर्ग पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की मांग है कि दलितों के उत्पीड़न, शोषण और दमन जैसी कार्यवाही को तुरंत रोका जाए। सागर जिले की खुरई तहसील के बरोदिया नोनागिर गांव की घटना के आरोपियों को न सिर्फ पकड़ा जाए बल्कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए ताकि दोषियों को जल्द सजा मिल सके। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए। अपनी जान को खतरा बताते हुए गांव छोड़कर चले गए दलितों को पुन: लाकर गांव में ही उनका सम्मानजनक रूप में विस्थापन किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story