महिला सशक्तिकरण अभियान से महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ रहीं आत्मनिर्भरता की ओरः राज्यपाल

महिला सशक्तिकरण अभियान से महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ रहीं आत्मनिर्भरता की ओरः राज्यपाल
WhatsApp Channel Join Now
महिला सशक्तिकरण अभियान से महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ रहीं आत्मनिर्भरता की ओरः राज्यपाल


- बुरहानपुर की धरा पर राज्यपाल पटेल का हुआ आत्मीय स्वागत

इंदौर, 20 जनवरी (हि.स.)। महिलाएं स्व-सहायता समूह से जुड़कर सशक्त हो रही है। महिला सशक्तिकरण अभियान अंतर्गत बेहतर कार्य करते हुए महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। हर पात्र हितग्राही को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करना सरकार की प्राथमिकता है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य योजनाओं के लाभ से शेष रहे पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना है, इसका लाभ अवश्य लें।

यह बात शनिवार शाम को बुरहानपुर के ग्राम बंभाड़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ग की चिंता करते हुए योजनायें बनाई है, ताकि हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ प्राप्त हो सकें। उन्होंने कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्राकृतिक खेती एवं मिट्टी की उर्वरकता पर प्रस्तुत नाटक की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसान जैविक खेती अपनाकर अच्छा उत्पादन ले रहे है, यह अत्यंत ही सराहनीय प्रयास है।

राज्यपाल पटेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का संदेश देखा व सुना गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल ने शासकीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया। उन्होंने हितग्राही देवीदास तुकाराम चौधरी को आयुष्मान कार्ड, कल्पना डोंगरे को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत हितलाभ वितरण किया। वहीं ग्राम पंचायत बंभाड़ा में हर घर जल पूर्ण पंचायत, स्वच्छ भारत मिशन ओडीएफ प्लस , शत-प्रतिशत लेंड रिकार्ड डिजीटेलाईजेशन होने पर सरपंच एवं उनकी टीम को अभिनंदन पत्र भेंट किया।

राज्यपाल ने कवियत्री आरती समाधान चौधरी को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया। वहीं राष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा प्रमोद बारी, अर्चना समाधान महाजन तथा विद्यार्थी भाविका ईश्वर चौधरी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आर्टिस्ट ऐश्वर्या अटनेरे ने बनाई हुई स्केच पेंटिंग राज्यपाल को स्नेहपूर्वक भेंट की। कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल द्वारा उपस्थितजनों को विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया।

लाभार्थियों ने किये अपने-अपने अनुभव साझा

मेरी कहानी-मेरी जुबानी अंतर्गत लाभार्थियों द्वारा अपने-अपने अनुभव साझा किये गये। स्वयं सहायता समूह से जुड़कर मैं आत्मनिर्भर हुई हूँ। जल कर वसूली एवं अन्य कार्यो को अपनाने से मेरी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। यह बात लाभार्थी कल्पना बारी ने कही। वहीं लाभार्थी गौरव अर्जुन महाजन ने बताया कि मुझे आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। हितग्राही धनराज पुंडलिक ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेरा पक्का मकान बन पाया। योजनाओं का लाभ मिलने पर हितग्राहियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से स्टॉल भी लगाये गये।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल का हैलीपेड पर आत्मीय स्वागत

विकसित भारत संकल्प यात्रा में पधारे राज्यपाल मंगुभाई पटेल का रेणुका कृषि उपज मंडी बुरहानपुर स्थित हैलीपेड पर आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक अर्चना चिटनीस, मंजू दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, कलेक्टर भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधिगणों द्वारा स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story