अनूपपुर: मोबाइल फटने से गंभीर रूप से झुलसी महिला
अनूपपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम भेजरी में मंगलवार को मोबाइल फटने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
बताया गया कि मंगलवार दोपहर 55 वर्षीय महिला मीना रजक पत्नी मुन्ना लाल रजक सीने पर जिओ कंपनी का मोबाइल रखी हुई थी और अपने घरेलू कार्य कर रही थी। इसी दौरान अचानक मोबाइल फट गया जिसकी चपेट में आने से महिला का सीना गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे उपचार के लिए राजेंद्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर और वहां से शहडोल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है जहां गंभीर अवस्था में उसका उपचार कार्य जारी है।परिजन भी इस घटना से हैरत में है मोबाइल अचानक कैसे फट गया इसके संबंध में कोई भी कुछ बता नहीं पा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।