मंदसौर: झाड़ियों के पास मिला महिला का शव, हत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच
मंदसौर, 24 जुलाई (हि.स.)। जिले के दलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम आक्या उमहेड़ा रोड के पास बुधवार सुबह झाड़ियों में एक महिला की लाश मिली। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को धुंधड़का स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि आक्या उमहेड़ा रोड पर झाड़ियों के निकट एक महिला की लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने शव कब्जे मे लिया। मृतक महिला की शिनाख्त धमनार गांव निवासी गट्टूबाई पति टेकचंद बलाई (45) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि महिला मंगलवार सुबह घर से निकली थी। मृत महिला का पति राज मिस्री का काम करता है। पुलिस की प्राथमिक जांच में आशंका जताई गई है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है।
मंदसौर एएसपी गौतम सौलंकी का कहना है कि दलौदा थाना क्षेत्र में एक महिला की लाश मिली है। महिला की शिनाख्त गट्टू बाई निवासी धमनार के रूप में हुई है। शुरूआती जांच में महिला की गला घोंटकर हत्या की जाने की आशंका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने कब बाद स्थिति क्लियर हो जाएगी। जल्द ही आरोपी भी गिरफ्त में होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।